महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आगे हरियाणा पुलिस घुटनों पर
मंत्रालय की तरफ से रिमाइंडर पर रिमाइंडर, लेकिन हरियाणा पुलिस गूंगी
भ्रष्ट आईपीएस सुलोचना गजराज के खिलाफ गृह मंत्री हरियाणा के पास पीड़ित पति की गुहार
हरियाणा : पलवल बहुचर्चित सीमा चौहान रेप एंड सुसाइड केस जब से महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने हाथ में लिया है हरियाणा पुलिस अपने होशो हवास खो बैठी और गूंगी बहरी हो गई ।ना तो उसे मंत्रालय के द्वारा बार-बार भेजे गए रिमाइंडर के शब्दों की आवाज सुनाई देती है ,और ना ही उनके जवाब में उसके होठों पर कोई शब्द आ पा रहा है। डीजीपी मनोज यादव मुश्किल में नजर आ रहे हैं ।अगर इससे भी ज्यादा सख्त कोई कदम मंत्रालय द्वारा उठा लिया गया ,तो निश्चित रूप से डीजीपी और आईपीएस सुलोचना गजराज सहित कई सारे पुलिस अफसरों पर गाज गिरने की संभावना प्रबल होती दिखाई देती है ।इस बीच हरियाणा पुलिस की भ्रष्ट आईपीएस अफसर SP सुलोचना गजराज, जिसने उपरोक्त मामले में अमानवीय भूमिका निभाई को लेकर पीड़ित पति हेमराज चौहान के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र गृहमंत्री अनिल विज जी को भी भेजा गया है ।जिसमें उसने अफसर के खिलाफ सख्त एवं निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है,यदि ऐसा होता है तो बहुत जल्द सीमा चौहान को न्याय मिलने की संभावना नजर आ रही है। यदि स्पष्ट कार्यवाही होती है तो पूरे प्रकरण में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया नेक एवं प्रशंसनीय कार्य होगा जो अधिकतर देखने में नहीं आता
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)