दो बार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से गिरफ्तार


छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के दौरान पहलवान सागर की मौत से उलझा मामला


दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख और उसके सहयोगी अजय की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का रखा था इनाम


नई दिल्ली - बीते 23 मई पहलवान सुशील कुमार के लिए अच्छी नहीं रही दिल्ली पुलिस ने उसे मुंडका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवान सागर धानकड़ के मौत के बाद से थी मामला कुछ ऐसा था कि छत्रसाल स्टेडियम में सागर का झगड़ा सुशील कुमार से हुआ जिसमें सुशील कुमार और उसके सहयोगी द्वारा की गई पिटाई से उक्त पहलवान की मृत्यु हो गई झगड़े का कारण अभी भी सामने नहीं आया है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर में सुशील कुमार के विरुद्ध 302 ,308, 365, 325 ,323 341 और 506 जैसी गंभीर धाराएं लगाई है, इतना ही नहीं भा0दा0सा0 की धारा 188 ,269 ,120 बी और 34 जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, बीते 20 दिन से फरार चल रहा  सुशील कुमार आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गए वह व्यक्ति देश का गौरव है, इसमें कोई संदेह नहीं है, अभी भी यह कहना गलत होगा वास्तविकता में वो पूरी घटना का जिम्मेदार होगा क्योंकि स्टेडियम के कैमरे टूटे हुए पाए गए थे और डीडी आर भी पुलिस को नहीं मिला जिससे घटना के साजिशन होने का संदेह पैदा होता है, खेल जगत के लिए इस्तब्ध करने वाली घटना है,साथ ही साथ दुर्भाग्यपूर्ण भी फिलहाल सुशील कुमार को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।


(संवाददाता - अभिजीत सिंह)

Previous Post Next Post