शंनेश्वर मन्दिर से कल्याण पुर चुंगी तक पन्द्रह वर्षों से खराब जर्जर  सड़क के बहुरे दिन


10 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी साढ़े तीन कि0मी0 की लम्बी सड़क


राज्यमंत्री नीलिमा कटियार विधायक सुरेंद्र मैथानी एम एल सी विधायक अरुण पाठक एवं क्षेत्रीय पार्षदो द्वारा पूजन कर किया लोकार्पण


कानपुर : पनकी क्षेत्र में पन्द्रह वर्षों से जर्जर खराब  पड़ी सड़क जहाँ क्षेत्र वासियों एवं राहगीरों को आने जाने में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता था। खासकर बरसात  में बड़े बड़े गढ्ढे और कीचड़  से निकलने के लिये बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिसका आज शनेश्वर मंदिर पनकी से कल्याण पुर चुंगी तक रोड का राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एम एल सी/ विधायक अरुण पाठक,एवं क्षेत्रीय पार्षदो नें विधि विधान से पूजन के पश्चात वार्ड (54) के महापौर प्रतिनिधि अनुराग तिवारी नें नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया,इस रोड के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है।


इस मैके पर -मा0 राज्यमंत्री नीलिमा कटियार,महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एम एल सी/ विधायक अरुण पाठक एवं भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


(रिपोर्टर : अजीत झा)

Previous Post Next Post