हनुमंत विहार पुलिस नें पांच शातिरों को किया गिरफ्तार,अमेजॉन डिलेवरी बॉय से सांठ गांठ कर असली सामान निकाल, नकली सामान कर देते थे वापस 

TIMES7NEWS - कानपुर हनुमंत विहार पुलिस नें एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है, जो अमेजॉन डिलेवरी बॉय से सांठ गांठ कर लोगों को ठग रहा था,ये लोग नकली पते पर आर्डर मगाते थे और असली सामान निकाल कर नकली सामान भर वापस कर देते थे,इन आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस नें इनके पास से चोरी की बाईक और पार्सल बरामद किए!

इस सफल अनावरण में हनुमंत विहार पुलिस के कुशल नेतृत्व में उस्मानपुर चौकी प्रभारी निशांत कुमार राणा की अहम भूमिका रही जिसमें आरोपित मो. रिजवान अहमद, आदर्श गौतम, मेराज खान, रकीव, शिवलोचन शुक्ला और अमेजॉन डिलेवरी सहित पांच आरोपियों को दो मोटरसाईकिल और पार्सल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

DCP साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें बताया की जरौली फेस 2 निवासी अमेजॉन के डिलेवरी बॉय संजय कुमार नें 11 सितंबर को हनुमंत विहार थाने में 41 हजार के पार्सल से भरा बैग चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था! संजय के अनुसार उसे अनुराग तिवारी नाम का पार्सल डिलेवरी करने के लिए दिए गए मोबाईल नंबर पर संपर्क किया और बताया गया की उनका आर्डर आ गया हैं, इसपर अनुराग नें बताया की दिए गए पते पर नहीं मिलेंगे! आर्डर उनके बताए गए पते पर भेज दें,तो इंकार करते हुए दिए गए पते केशव नगर जे टू ब्लाक महेश्वरम अपार्टमेंट में पहुँच गया तो वाह बाईक और पार्सल बाहर छोड़कर अन्दर अनुराग तिवारी की जानकारी करने पहुंचा तो वहां उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता था!

Previous Post Next Post