फिर एक बार कानपुर पुलिस की लापरवाही आई सामने, पुलिस अभिरक्षा में युवक नें ब्लेट से रेती अपनी गर्दन, मचा हड़कम
ग्रामीणों नें चोर समझ कर पकड़ा की पिटाई फिर किया पुलिस के हवाले
TIMES7NEWS -कानपुर के थाना चकेरी में आज उस वक्त हड़कम मच गया, जब पुलिस हिरासत में एक युवक नें ब्लेट से अपनी गर्दन रेत ली, मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्रामीणों नें एक युवक को चोर समझकर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी,उसे मरणासन की हालत में पहुंचा दिया जिसकी सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस नें युवक को हिरासत में लेकर काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर देख उसे हैलट रेफर कर दिया, जब युवक स्वस्थ हो गया तब महाराजपुर पुलिस नें उससे पूंछताछ की तो युवक चकेरी क्षेत्र चार व्यक्तियों के नाम बताए थे!
इस पर महाराजपुर के दरोगा शैलेन्द्र एक सिपाही के साथ अपने निजी वाहन से युवक को साथ लेकर चकेरी थाने पहुंचे और युवक को कार में बैठा कर थाने के रजिस्टर चेक कर रहे थे,तभी युवक नें ब्लेट से अपनी गर्दन काट ली, फिर युवक खून से लतपथ अचेत होकर गिर पड़ा!
यह देख पुलिस के हाथ पाँव फूल गए फिर पुलिस उसे लेकर काशीराम अस्पताल ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर ले गए जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं!
महाराजपुर के कार्यवाहक प्रभारी निरक्षक सुनील कुमार नें बताया की जब आरोपी युवक से पूंछताछ की गई तो उसने अपना नाम कृष्णा बताया जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष हैं जिसने अपना पता नहीं बताया था, जिसे दरोगा शैलेन्द्र और एक सिपाही चकेरी थाने लेकर गए थे, और थाने का रजिस्टर देख रहे थे तभी युवक नें गर्दन में ब्लेट मार ली!
