किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के प्रयास में पुलिस ने चार को लिया हिरासत में


मॉडलिंग फ़ोटो वीडियो के बहाने लाए बच्ची के साथ होटल दीप में सामुहिक दुष्कर्म का किया प्रयास


कानपुर : थाना गोविन्द नगर  में सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया आज गोबिन्द नगर थाना अंतर्गत होटल दीप चार ब्यक्तियों ने मॉडलिंग वीडियो व फ़ोटो सूट करने के लिए किराये पर एक कमरा बुक कराया और अपने साथ एक नाबालिग बच्ची को भी लाये और फिर तीनो दरिंदों ने रची साजिश बच्ची को कोल्डड्रिंक नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और जब बच्ची नशे में बदहवास होने लगी तो फिर तीनो दरिंदों नें मिलकर उस बच्ची के साथ शुरू किया दरिंदगी का खेल लेकिन जैसे ही तीनो ने उसके शरीर से छेड़छाड़ करनी शुरू की तो वह चिल्ला उठी और वो तीनो उसकी आवाज को दबाने का प्रयास करने लगे लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पाकर आनन फानन में पहुची गोबिंद नगर पुलिस ने आरोपी फरहान खान,शुभमं पाठक,राघव व यशु को पकड़ लिया।


अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के अनुसार बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की जानकारी मिली जिसपर पुलिस ने होटल में पहुंच कर उसके साथियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और पीड़िता से पूछताछ में बताया कि यूट्यूब में मॉडलिंग विडीयो और फ़ोटो सूट करने के लिए लाए थे और फिर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया फिर उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगे जिसका बच्ची ने विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट कर दी और आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं बाकी की कार्यवाही  पीड़िता द्वारा तहरीर देने के बाद कि जाएगी।


लेकिन जब किशोरी के पास आई डी नही थी तो होटल के मैनेजर ने कैसे चार लड़कों के साथ एक नाबालिग लड़की को रहने की अनुमति दी


जबकि कानपुर मीडिया द्वारा लगातार होटलों में चल रहे देह ब्यापार के मामलों को लगातार प्रकाशित कर कानपुर पुलिस प्रशासन अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है, फिर क्यों नही जाग रही कानपुर पुलिस क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही हैं कानपुर पुलिस


(Editor in chief : Sushil nigam)

Previous Post Next Post