कानपुर :थाना साढ़ से सनसनी खेज खबर


साढ़ थाना क्षेत्र कुलौहली के  बंजारी गांव के तालाब में मिला दो दिन से लापता व्यक्ति का शव


शव मिलने पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप मामला संदिग्ध

ग्राम वासियों के अनुसार

मृतक छम्मी लाल साथी छोटे के साथ तालाब में बेल डालने के लिए गए थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे


आज शाम 5 लगभग बजे बंजारी गांव के तालाब में छम्मी लाल की डेथ बॉडी पड़ी होने की मिली सूचना पर पूरा गाँव हुआ इकट्ठा


ग्रामीणों नें दी पुलिस को सूचना 

घटना स्थल पर मैं स्टाफ पहुंचे  SHO साढ़ संतोष सिंह व चौकी प्रभारी अजय सिंह भदौरिया 


मृतक छम्मी लाल की बॉडी को तालाब से निकलवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाऊस भेजा


ग्रामीणों व परिजनों नें साथी छोटे पर लगाया हत्या का गम्भीर आरोप


छोटे ने ही दी थी छम्मी लाल की मौत की खबर


ग्रामीणों के अनुसार छम्मी लाल के तीन नाबालिग बच्चे हैं 


थाना प्रभारी संतोष सिंह नें बताया कि आज शाम  लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर बॉडी को तालाब से निकाल कर कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं, मृतक छम्मी लाल को मिर्गी के दौड़े पड़ने की बीमारी की जानकारी प्राप्त हुई है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।


(रिपोर्टर : प्रीती/ स्वेता सिंह)

Previous Post Next Post