पुलिस चौकी से चन्द कदम दूरी मीडिया ऑफिस के बाहर खड़ी पत्रकार की बाईक चोर लेकर हुए फरार



दिनदहाड़े चोर बाईक चुराकर हुए फुर्र CCTV कैमरे में हुए कैद 


किदवईनगर पुलिस नें नहीं कि कोई सुनवाई पत्रकार साथियों के पहुंचने पर आज हुआ मामला दर्ज


कानपुर : थाना किदवई नगर क्षेत्र संजय वन के सामने संजय वन चौकी से चन्द कदम की दूरी मीडिया ऑफिस के बाहर खड़ी  भारत सन्देश न्यूज चैनल के प्रधान संपादक की बाईक  को दिनदहाड़े चोर लेकर फरार हो गये जब पत्रकार आशीष त्रिपाठी ऑफिस के बाहर आए तो देखा कि बाईक गायब हैं, फिर थाना किदवईनगर के CUG नम्बर पर कई बार काल की लेकिन थाने का सरकारी नम्बर नही उठा जिसपर पत्रकार नें थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस नें उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसपर आज कई पत्रकार साथी पीड़ित पत्रकार के साथ जब थाने पहुंचे तब महोदय नें घटना दर्ज करने का आश्वासन दिया ।


पत्रकार आशीष त्रिपाठी नें बताया कि 10 जून की दोपहर मैं अपने मित्र उमेश शर्मा से मिलने उनके मीडिया कार्यालय में आया और बाहर बाईक लॉक कर हमेशा की तरह खड़ी कर दी और कार्यालय के अन्दर जाकर बैठ गया और जब शाम को बाहर आया तो मेरी पैशन प्रो बाईक नदारद थी जिसपर कई बार थाने के CUG नम्बर पर सूचना देने के लिए फोन मिलाया लेकिन फोन नही लगा फिर थाने में जाकर तहरीर दी लेकिन पुलिस नें कोई कार्यवाही नहीं की जिसपर आज जब कई साथी पत्रकार थाने में एकत्रित हुए तब SHO महोदय ने मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।


जब कानपुर पुलिस पत्रकारों के साथ हुई घटना के मामलों में कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं चक्कर पर चक्कर लगवा रही हैं तो आम जनता के साथ क्या बर्ताव कर रही होगी।



(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post