बालयोगी श्री अरुणपुरी महान्त जी नें रक्तदान कर किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ


महाशिवरात्रि महापर्व पर संकल्प सेवा समिति एवं बाबाशिव कांटीन्यू  फाउंडेशन द्वारा सिद्धनाथ धाम में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 



कानपुर नगर :  सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में दिनांक 11 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्प सेवा समिति एवं बाबाशिव कांटीन्यू  फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हैलट ब्लड बैंक टीम के साथ सिद्धनाथ धाम के महंत श्री बालयोगी अरुण पुरी जी के सानिध्य में सिद्धनाथ धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गया,  रक्तदान शिविर में महंत अरुण पुरी ने रक्तदान करके शिविर का उदघाटन किया तत्पश्चात मन्दिर में आने वाले भक्तों से रक्तदान करने करने की अपील की और भक्तों ने खुशी खुसी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में 41 लोगो ने रक्तदान किया, 


संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि शहर में रक्त की कमी को देखते हुए लगातार संश्था के द्वारा रक्तदान कई रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है।


महंत अरुनपुरी ने सभी रक्तदाताओ को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया, बी सी एफ चैयरमैन सर्वोत्तम तिवारी ने रक्तदाताओ को जूस पिलाया। 


इस कार्यक्रम में 

विजय मिश्रा, विष्णु, पुनीत, सुबोध, सर्वोत्तम, रजनिश, राजकुमार,आकांक्षा, वंदना, दीप्ती, आभा, मीनाक्षी, अपर्णा, आदि लोग उपस्थित रहे।


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post