SDM बिल्हौर नें किया बहुत अनोखा काम
कानपुर : Times7news SDM बिल्हौर मीनू राणा ने मानवता को किया शर्मसार
आपको बताते चलें कि क्या है,पूरा मामला! कानपुर नगर के बिल्हौर नगरपालिका का जहां पर सफाई कर्मचारी झाड़ू लेकर रोड किनारे सफाई कर रहा था! उसी समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सफाई कर्मी बुरी तरह घायल हो गया उसी समय एसडीएम बिल्हौर श्रीमती मीनू राणा मकनपुर मदार साहब की चादर पोशी के लिए उसी घटनास्थल से गुजर रही थी! बजाएं उस सफाई कर्मी को हास्पिटल भिजवाने के एसडीएम बिल्हौर मीनू राणा ने मानवता को शर्मसार करते हुए शराब ठेके के सामने सड़क घायल पड़े सफाई कर्मचारी को अर्दली और उनके साथ चल रहे गार्ड से घसिटाते हुए रोड के किनारे फेंक दिया! घायल सफाई कर्मी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बजाय उसे रोड किनारे फिकवा गाड़ी में बैठकर चली गईं।
https://youtu.be/_3ZWmTmCsNA
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

