●नई गद्दी मैथा मदारपुर भक्ति के रस में हुआ सराबोर



●भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन पूजनीय गुरुदेव की छत्रछाया में संपन्न हुआ



कानपुर : देहात मैथा मदारपुर नई गद्दी श्री बालाजी सरकार 5 जनवरी दिन मंगलवार नए वर्ष के उपलक्ष में अद्भुत सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ बड़ी दूर दूर से आये भक्त लोगों ने भक्ति रस में डुबकी लगाकर अपने अपने जीवन को कृतार्थ किया संगीत में सुंदर भजनों के साथ श्री सिद्धिविनायक जागरण मंडल के द्वारा  बाबा के चरणों में प्रस्तुति दी गई। 

●आगामी 13 फरवरी से मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एवं राम कथा श्रवण का भाग्य भक्तों के हिस्से में आने वाला है, सभी भक्तों के सूचनार्थ।



एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post