पिंटू सेंगर मर्डर साजिस या वर्चस्व की जंग का परिणाम

चंद्रेश सिंह के घर के सामने ही हमलावरों ने कि ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार

सीसीटीवी में कैद हुआ भागता कातिल


रीजेंसी भी नहीं पहुंच पाया मखतूल

कानपुर थाना चकेरी 20 जून की दोपहर दो बाईक पर सवार अपराधियों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, वर्चस्व वाले पूर्व बसपा नेता एवं हिस्टीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या के बाद क्षेत्र में पसरा सन्नाटा, लोगों में दहशत का माहौल
बहुजन समाज पार्टी से कानपुर कैंट सीट पर विधान सभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रहे नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी चकेरी क्षेत्र के जाजमऊ स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं छात्रनेता चंद्रेश सिंह के घर के बाहर पिंटू सेंगर पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाकर वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए इस सनसनीखेज घटना से इलाके में सन्नाटा फैल गया और क्षेत्र में दहशत माहौल बना हुआ है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी  हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और टीमें बनाकर घटना का खुलासा करने की बात कही है।

पूर्व बसपा नेता पिन्टू सेंगर पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए जिससे पिन्टू सेंगर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रीजेंसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिन्टू सेंगर बहुजन समाज पार्टी में खास पकड़ रखने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर ने उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, बसपा प्रमुख मायावती को उनके जन्मदिन पर, चाँद पर जमीन भेंट की थी। मामला तूल पकड़ते देख बसपा सुप्रीमो ने पिन्टू सेंगर को पार्टी से निकाले जाने की कार्यवाही की थी चाँद पर जमीन देने वाले इस चर्चित बसपा नेता पिंटू सेंगर का जमीनों से पुराना नाता जुड़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इलाके के कई हिस्ट्रीशीटरों का गठजोड़, विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त भी करता था। शायद किसी प्रॉपर्टी विवाद में पिंटू सेंगर पर पहले भी  हमला हो चुका है, लेकिन तब इनकी साँसे नहीं थमी थीं। 

आज की घटना को भी प्रॉपर्टी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

बेखौफ बदमाशों द्वारा बरसाई गईं गोलियों की गूंज से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सनसनीखेज आपराधिक वारदात से बेखौफ बदमाशों ने मानो, नवागंतुक पुलिस कप्तान को सलामी दी हो। 

बसपा नेता की हत्या के मामले में एडीजी जोन कानपुर, जय नारायण सिंह चकेरी जाजमऊ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।एडीजी ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए घटना के खुलासे में लगी टीमों को सुझाव दिए। और बताया कि पिन्टू सेंगर पर 28 गम्भीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है,और आज दो मोटरसाइकिल पर चार बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर भग निकले है,बदमाशों ने लगभग 5 से 6 राउंड गोलियां चलाईं है,जिसमें घटना स्थल पर 32 बोर कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा टीमों को इस घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।

एडीटर इन चीफ : सुशील निगम
Previous Post Next Post