विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर अपनी कला और हुनर की प्रतिभा से मोह लिया मन

दिव्यांगता"हौसले को पस्त नही कर सकता : सुरेश चंद्र वर्मा

कानपुर:विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चो ने अपनी प्रतिभा के हुनर से सब का मन मोह लिया।
किदवई नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व दिव्यांगता के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विकलांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए ।
मुख्य अतिथि सुरेश चन्द वर्मा  बीईओ ने गणेश प्रतिमा पर माल्यर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के हौसले को देखकर लगता है कि शारीरिक विकलांगता उन्नित के मार्ग को रोक नही सकती।
दृष्टि बाधित ब्रजनारायण ने 113 का पहाड़ा सुनाकर चकित कर दिया।
 श्रवण दिव्यांग रागिनी ने रस्सी कूद में प्रथम,रोशनी द्वितीय स्थान पर रही। 
 कुर्सी दौड़ में गोविंद,रेहान,अमन क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दृस्टि बाधित शैलेश प्रथम और जगदीश को तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ।
प्रतिभागी एवं विजेताओ को सुरेश चंद्र वर्मा ने पुरस्कार वितरण किये।
इस अवसर पर प्रताप कटियार ,डिपलरानी सुखेन्द्र ,रणंजय ,अंजलि ,गायत्री,अपराजिता अवधेश,मनोजआदि शिक्षक गण रहे।

रिपोर्टर इन चीफ:-- सुशील निगम
Previous Post Next Post