महोबा न्यूज़

नामी ग्रामी अपराधियों का बोलबाला


कबरई/महोबा :: बांदा रोड और पहरा रोड में दलालों का बोलबाला, धड़ल्ले से निकाल रहे ओवर लोड और बिना रॉयल्टी के ट्रक
Add caption
सगे सिंह बंधू और चचेरे सेंगर बंधुओं ने मचा रखा है रोड में धमाल

उक्त लोगों के विरुद्ध दर्ज है कबरई थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे फिर भी बिना रोक टोक कर रहे दबंगई से काम

इन्ही लोगों के बीचों बीच गुप्ता जी भी खा रहे मलाई जो बड़ी दबंगई के साथ घूमते है अपना सीना तान

रात दिन निकाल रहे ओवर लोड व बिना रॉयल्टी गाड़ी , इन लोगों का अवैध परिवहन में दे रहे बैरियल के ही वाशिंदे साथ

प्रशासन जान कर भी बना हुआ अनजान और इसी कारण इन लोगों के हौंसले है बुलंद

क्या आलाधिकारियों की जाएगी इस ओर नज़र और रुकेगा अवैध परिवहन या यूँही लगता रहेगा सरकार को चूना ।

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100
Previous Post Next Post