अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की की कोशिश

सरेआम हिस्ट्रीशीटर द्वारा 1 वर्ग के लिए किया गया अपशब्दों का प्रयोग

भड़का लोगों में गुस्सा नौबस्ता थाने में दर्ज हुई एफ आई आर

डी जी पी ओ पी सिंह के निर्देश पर सुरु हुई कार्यवाही

कानपुर:- थाना नौबस्ता 30 अक्टूबर
बीती दीपावली पर्व मछरिया में कुछ कुख्यात वर्ग के कुख्यात लोगों द्वारा क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की गई मामला ऐसा था मछरिया निवासी इमरान टैंकर जो कि एक हिस्ट्रीशीटर है,कई थानों में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं,दीपावली वाले दिन अपने कुछ गुर्गों के साथ हिंदू समुदाय के प्रति गाली गलौज एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राजू तिवारी पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर तिवारी निवासी एम 61 यशोदा नगर  को क्षेत्र से पलायन न करने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़ित द्वारा 100 नंबर पुलिस को सूचित करने पर मामला थाने पहुंचा जिसपर पीड़ित के साथ हिंदू समन्वय समिति के सुमित कश्यप व ब्रजराज सिंह एवं सहयोग सेना  के सदस्यों के दबाव के चलते पुलिस द्वारा एफ आई आर लिखी गई क्षेत्रीय लोगों की जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर इमरान टैंकर की कई उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों की चर्चा भी सामने आई है।
गौरतलब है, कि  सूत्रों के अनुसार  हिस्ट्रीशीटर  इमरान टैंकर कभी मोबाइल रिपेयरिंग  का काम करने वाला बहुत कम समय में धनवान हो गया।
वर्तमान समय को देखते हुए यदि पुलिस के द्वारा त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो हो सकता है, कमलेश तिवारी एवं विजय गुप्ता जैसे हत्याकांड का पुनरावृति न हो जाए।

ब्यूरो चीफ:- प्रदीप कुमार
Previous Post Next Post