कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब कार्यालय में तिरंगा फहरा बड़े हर्षौल्लास से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
TIMES7NEWS - कानपुर के गोपाल नगर टेंपो स्टैंड स्थिति दक्षिण प्रेस क्लब में आन बान शान से तिरंगा फहरा बड़ी धूमधाम से 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकारों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। आईएएनएस के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार ने तिरंगा फहरा आयोजन का शुभारंभ किया, ध्वजा रोहण के पश्चात् राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया और वन्दे मातरम् भारत माता के जयकारों का उद्घोष किया।इस राष्ट्रीय पर्व पर सभी ने संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए देश की एकता अखंडता और समर्पण की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थिति गणमान्यों व पत्रकारों को पुष्पहार पहना और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया, इसी श्रृंखला में दक्षिण प्रेस क्लब सचिव एवं अमर स्तंभ कार्यकारी संपादक उमेश यादव ने देश की एकता, अखंडता और युवाओं में देश प्रेम कर्तव्य निष्ठा सामाजिकता ईमानदार परोपकारी बने रहने का जोश भरा।
