सरसौल ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी डॉ. विजय रत्ना तोमर 70 मत पाकर हुई सर्वाधिक जीत


बीजेपी को आस पास नही दिया फटकने भारी मतों से हुई विजयी 


कानपुर नगर : सरसौल ब्लाक से लाल सिंह तोमर की पुत्रवधू डॉ. विजय रत्ना तोमर नें आज ब्लाक प्रमुख की सीट पर भारी बहुमत से जीत हासिल की आपको बताते चलें कि डॉ. विजय रत्ना नें 70 मत पाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मात्र 20 मत मिले और 4 मत आदर को  एक बहुत बड़ी जीत के रूप में डॉ. विजय रत्ना तोमर ने सरसौल ब्लॉक प्रमुख की सीट पर अपना रुतबा और कब्जा मजबूती के साथ जमा लिया

डॉ. विजय रत्ना तोमर के विजय होने की जानकारी होते ही सपा समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल लँगड़े के साथ झूमते नाचते फूलों की माला पहना दी जीत की बधाई।

https://youtu.be/anTp90FS0BQ

(रिपोर्टर : स्वेता सिंह/प्रीती)

Previous Post Next Post