कानपुर  से बड़ी खबर 



दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की हुई मौत लगभग आधा दर्जन घायल



थाना सचेंडी क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पर मिनी बस व विक्रम में हुई भीषण टक्कर



मौके पर पहुंची पुलिस नें एक्सीडेंट में घायल हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल



हैलट में घायलों का इलाज जारी,मौके पर प्राचार्य डॉ.आरबी कमल, डॉ नेपाल सिंह मौजूद


कानपुर नगर के पुलिस विभाग के आला अफसर पहुंचे हैलट अस्पताल


इस ह्रदयविदारक घटना से मृतको और घायलों के परिवार में मचा कोहराम


घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ 


पुलिस ने जेसीबी की मदद से एक्सिडेंटल वाहन में फसे  मृत ब्यक्तियों की बॉडी और घायलों को बड़ी मशक्कत से निकाला


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post