पुलिस की प्रताड़ना की शिकार महिला पहुंची योगी के खेमे में


आनन फानन में पुलिस उहाँ से महिला को लेकर नौ दो ग्यारह


आखिर क्यों नही मिलने दिया गया फरियादी को CM योगी आदित्यनाथ से


कानपुर : थाना नौबस्ता-कानपुर दक्षिण की एक अधेड़ महिला अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खेमे में पहुंच गई और चिल्ला चिल्ला कर अपनी फरियाद कहने लगी खबर के साथ संलग्न वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह चौहान, विवेचक धर्मेन्द्र वर्मा और रामकिशोर का  नाम लेकर पुलिस और पुलिस की कार्यशैली पर कितने गम्भीर आरोप लगाए हैं, लेकिन हकीकतन वह महिला अपनी फरियाद  सूबे के मालिक के सामने न रख सकी आनन फानन में पुलिस उस महिला को जीप में बिठाकर भाग खड़ी हुई। 

आखिर क्यों ----------


1- आखिर क्यों पुलिस को महिला की फरियाद से इतनी दहसत हुई की महिला को लेकर वहां से भागना पड़ा

2- आखिर क्यों पुलिस को लोकतंत्र और प्रजातन्त्र की हत्या करनी पड़ी

3- आखिर पुलिस का रवैया आजकल हैं क्या

4- आखिर क्यों बहुत बड़े बड़े पत्रकारों को ऐसी खबरें क्यों नही मिलती


वीडियो देखने के लिए लिंक को टच करें

https://youtu.be/OwDIplVlfMc

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post